बदायूं। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा उनके सम्मान के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आज विकासखंड जगत क्षेत्र के उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ गांव में जागरूकता रैली निकाली अनेक नारों के जरिए लोगों को महिलाओं के सम्मान और उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिया की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका गीता सिंह ने गांव की महिलाओं और बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबरों के विषय में बताया
उन्होंने गांव के लोगों का आवाहन किया कि वह हर स्तर पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान के लिए काम करें अन्य वक्ताओं ने बालिकाओं की शिक्षा, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर भी जोर दिया गुड टच और बेड टच, पाक्सो एक्ट, दहेज प्रथा,घरेलू हिंसा तथा बाल विवाह के संबंध में विस्तृत रूप से बताया। जागरूकता रैली के बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिया में वाद विवाद और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया साथ ही विद्यालय ना आने वाली बालिकाओं के अभिभावकों से संपर्क किया इस मौके पर शिक्षक राजीव कुमार के अलावा संगीता रस्तोगी नमिता राठौर, श्वेता गुप्ता, सपना वासुदेव, अमनदीप कौर, करुणेश, मिथिलेश, सुमन, गायत्री देवी आदि रहे।