- जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उदासीनता का दंश झेल रहे विकास नगर के रहवासी
- नगर पालिका क्षेत्र के विकास नगर से पुसौली सम्पर्क मार्ग का हाल बेहाल
सोनभद्र। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच बस नाम का ही विकास नगर है। यहाँ की जनता विकास के नाम पर कोसों दूर है। वार्ड के मुख्य सड़क का हाल देखकर लोग इस मार्ग पर चलने से कतराते है। वार्ड में नाली की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहता है। बारिश के दिनों में इस मार्ग की स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है।
बता दें कि नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर पाँच में लाखन बाबा मंदिर से पुसौली सम्पर्क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। सड़क पर जगह-जगह बड़ा बड़ा गड्ढा हो गया है। बारिश के दिनों में फिसलन से स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते है। उक्त मार्ग का उपयोग रौप, सहिजन, बिचपई, चुर्क के ग्रामीण आँचल को जोड़ने वाली मुख्य मार्गो में से एक है। इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। रहवासियों ने कई बार सड़क निर्माण को लेकर लिखित व मौखिक शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, विधायक भूपेश चौबे, सांसद पकौड़ी लाल कोल व एमएलसी विनीत सिंह से किया, लेकिन आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया। नतीजा यहाँ की जनता परेशान होकर अब मजबूरी में इसी मार्ग से चलने को बेबस हो चुकी है। जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण आज तक सड़क नहीं बन सका। चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के लोग वादे करके तो चले गए लेकिन सड़क आज तक नहीं बन सकी। बता दें कि कुछ माह पूर्व जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह भी उक्त मार्ग का हाल देख चुके है बावजूद आज तक इस मार्ग का निर्माण नहीं हो सका।
सड़क निर्माण न होने से रहवासियों में काफी आक्रोश
सोनभद्र। विकास नगर के रहवासी रामानंद सिंह, चंद्र बहादुर सिंह, सुरेंद्र पटेल, राजीव कुशवाहा, सालिक राम द्विवेदी, कमल राज सिंह, विकाश शाक्य, विकास द्विवेदी, अरुण प्रताप सिंह, विक्रम, सुबोध, शिव सिंह, पीतांबर प्रताप, रूद्र प्रताप, सुरेन्द्र जायसवाल, सुरेंद्र कुमार, अतिश कुमार ने कई बार जनप्रतिनिधियों से मिलकर सड़क निर्माण को लेकर गुहार लगा चुके है, लेकिन जनप्रतिनिधि इस मार्ग के निर्माण को लेकर आखिर क्यो ध्यान नहीं दे रहे है। इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
सदर विधायक कई बार कर चुके है पत्राचार
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज व घोरावल विधानसभा से जुड़ी उक्त मार्ग की सड़क अब नगर पालिका के विस्तारीकरण एरिया में आ चुका है। सदर विधायक भूपेश चौबे ने उक्त सड़क के निर्माण को लेकर कई बार जिलाधिकारी के यहाँ पत्राचार कर चुके है, लेकिन जनप्रतिनिधि के पत्र लिखने के बावजूद अधिकारी क्यों नहीं इस सड़क निर्माण को लेकर संजीदा हुए इसे लेकर सवाल उठने लगा है। जबकि राबर्ट्सगंज शहर का सबसे खराब सड़क इन दिनों यही है।