जुम्मे की नमाज को लेकर अलर्ट रही पुलिस, दिनभर चली गश्ती

कोठी। सीसीए कानून, लोकसभा चुनाव व माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के लेकर शुक्रवार को असंद्रा व कोठी थाने पुलिस पूरा दिन अलर्ट मोड पर रही है। जुम्मे की नमाज को लेकर मस्जिदों में अन्य दिनों की अपेक्षा गश्ती अधिक रही। क्षेत्र के चौराहा-तिराहों शाम तक अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी की गई। असंद्रा इंस्पेक्टर अरूण सिंह जिले का अतिसंवेदनशील इलाका नगर पंचायत सिद्धौर क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों के आसपास संघन चेकिंग अभियान चलाया। यहां गुजरे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की।
यही हाल क्षेत्र के असंद्रा, पूरबबेलाव, जरगावां, वलीनगर, मंसारा, दिलावलपुर आदि स्थानों पर रहा। जबकि कोठी इंस्पेक्टर संतोष सिंह नेतृत्व में क्षेत्र के मीरापुर, इब्राहिमाबाद, सरायहिजरा, माझियावां, उस्मानपुर, कोठी कस्बा स्थित विभिन्न मस्जिदों में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस बल मौजूद रहा। उनके द्वारा हर घंटे दरोगा व सिपाहियों से फोन पर होती रही है। कुशलक्षेम जानकारी ली। इस मौके पर एसएसआई छोठ्ठू चौधरी, दरोगा अमर बहादुर सिंह, राम अजोर मिश्र, सरफराज अहमद, कांस्टेबल जलालुद्दीन, राजेश्वर व संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button