इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी के मिलने बाद नागपुर डायवर्ट

जबलपुर- मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में रविवार को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिग करवाया गया अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार सभी पैसेंजर सेफ हैं इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है नागपुर में उतरने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया बयान में कहा गया, ‘जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट 6E 7308 को बम की धमकी के कारण नागपुर डायवर्ट कर दिया गया’

इंडिगो के अधिकारियों ने आगे बताया, ‘लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू कर दी गई यात्रियों को सहायता और जलपान मुहैया कराया गया और किसी भी असुविधा के लिए हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं’ एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बम की धमकी वाला मैसेज एक कागज के टुकड़े पर लिखा हुआ था, जो विमान के बाथरूम में मिला लेकिन लैंडिंग के बाद गहन जांच शुरू करने के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला’

हाल के दिनों में एयरपोर्ट और अस्पतालों को बम से उड़ाने की झूठी धमकियां मिलने की घटनाएं बढ़ी हैं 18 जून को जयपुर, चेन्नई और वाराणसी सहित 41 हवाई अड्डों को ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद कई घंटों तक गहन जांच की गई, लेकिन सभी धमकियां झूठी निकलीं

बम से उड़ाने की झूठी धमकियां से फ्लाइट्स शेड्यूल को बाधित करते हैं बम की धमकी के बाद एतिहातन सभी यात्रियों, उनके सामान और पूरे विमान की गहन जांच की जाती है, जिससे विमान आनावश्यक रूप से लेट हो जाती हैं और पैसेंजर्स की काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने दोषी पाए जाने वालों के लिए पांच साल के उड़ान प्रतिबंध का प्रस्ताव दिया है

Related Articles

Back to top button