नगर पालिका परिषद नानपारा में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सभासदों में आक्रोश

नानपारा बहराइच नानपारा आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा में पहले बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के मामले पर पालिका के ही कुछ सभासद विरोध में उतरे और नगर पालिका परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की किस प्रकार से नगर पालिका परिषद नानपारा में अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। शासन द्वारा भेजे जा रहे विकास के धान का बंदर किया जा रहा है ।नगर पालिका परिषद नानपारा के सभासद मोहम्मद हसीब, सामिया खान अनवरी बेगम, नौशाद खान, अबरार अली ,आदी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि नगर पालिका परिषद नानपारा में हो रहे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व वित्तीय अनियमितता के संबंध में अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी नानपारा से 21/6/ 2023 को 7 बिंदु पर तथा 13 /6/ 2023 को सरकारी भूमि पर अवैध कबजेदारी को हटाने व 16/ 12/ 2023 को ठेका पद्धत पर रखे गए कर्मचारियों की सूची व मास्टर रोल के माध्यम से कराए गए संपूर्ण का लेखा-जोखा उपलब्ध कराने के संबंध में लिखित रूप से व मौखिक रूप से बोर्ड की बैठक में मैं भी प्रपत्र उपलब्ध कराने को कहा प्रार्थना पत्र 2/9/ 2024 को दिया गया था जिसमें तीन दिवस में प्रपत्र उपलब्ध कराने को कहा गया था। परंतु अभी तक कोई प्रपत्र सभासदों को उपलब्ध नहीं कराया गया इससे यह स्पष्ट होता है की आदर्श नगर पालिका परिषद मैं बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार वित्तीय अनियमितता किया जा रहा है और पालिका में चल रहे ट्रैक्टर ट्राली व जनरेटर में डीजल व नगर में लगाए गए फ्रीजर व शहीद स्मारक सुंदरीकरण बोर्ड फंड व कान्हा हाउस तथा स्वच्छ भारत मिशन में भारी पैमाने पर हो रहे घोटाले के दृष्टिगत रखते हुए सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई जिससे सभासदों में भारी आक्रोश है। नगर पालिका नानपारा में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर जल्द ही सभासद जिला अधिकारी बहराइच व मंडल आयुक्त से भेंट करेंगे।

Related Articles

Back to top button