दुर्गा महाआरती में दिया गया नशा व मांसाहार मुक्त जीवन जीने का संदेश

हमीरपुर : नशा व मांसहार से मुक्त चरित्रवान समाज निर्माण के लिए हर माह की भांति इस माह भी सरीला के शल्लेशवर धाम मंदिर में दुर्गा महाआरती संपन्न हुई। महाआरती के प्रारंभ में मां गुरूवर के जयकारे बहन आध्या व प्रांशी ने लगवायें। जिसके बाद आरती हुई।
महाआरती में उपस्थित लोगों को भगवती मानव कल्याण संगठन के तहसील सचिव पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि हर मनुष्य के तीन प्रमुख कर्तव्य है धर्म की रक्षा, राष्ट्र की रक्षा एवं मानवता की सेवा गुरूवर ने तीन धाराओं का गठन किया है धर्म की रक्षा के लिए पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम राष्ट्र की रक्षा के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं मानवता की सेवा के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन का गठन किया है इन तीनों धाराओं का लक्ष्य व्यापक है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष चुनूबाद कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष हनुमान मिश्रा ने विचार व्यक्त किए। अंत में पार्टी के जिला महासचिव अजय शिवहरे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन पार्टी के युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता आशीष सोनी ने किया। इस मौके पर अनिल सेंगर, बलवान सिंह राजपूत, कामता पाल, देवनारायण राजपूत, अतुल राजपूत, दयाशंकर पाल, राममूर्ति यादव, डा.रविंद्र प्रताप सिंह, छोटेलाल, विशेंद्र राजपूत, स्नेहलता राजपूत, राधा राजपूत, कन्याकुमारी, सीमा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें। अंत में सभी को शक्ति जल एवं प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button