राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने रामसनेही घाट व सांसद उपेंद्र रावत ने सुरसंडा में एकत्र की मिट्टी।
अभियान का तीसरा दिन।
बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा कि भारत की अखंडता को अक्षुण्ण रखने व राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की है।प्रदेश मंत्री कुर्सी विधानसभा के बसारा गांव में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों से रूबरू थी। कलश में मिट्टी एकत्रीकरण के दौरान महिलाओं की बड़ी भागीदारी के लिए उनकी सराहना की एवम धन्यवाद भी ज्ञापित किया। सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने बाराबंकी विधानसभा के सुरसंडा गांव में घर घर जाकर मिट्टी एकत्रित की।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जी – 20 समूह की बैठक की ऐतिहासिक सफलता से विश्व में भारत की साख बढ़ी है।कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया को संभालने के लिए तैयार है।राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने रामसनेही घाट एवम टीकैतनगर में तथा जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने हैदरगढ़ में अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित की।उन्होंने ग्रामीणों के उत्साह की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।कलश में मिट्टी एकत्रीकरण के तीसरे दिन भारत माता के जयकारों के बीच भाजपाइयों की बूथ स्तर की टोली भी गांव – गांव,घर – घर जाकर मिट्टी व अक्षत एकत्रीकरण के लिए निकली। इस अवसर पर शील रत्न मिहिर,संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई,डॉक्टर अंजू चंद्रा, संजीव वर्मा,आयुष भट्ट,सूरज जायसवाल,ज्ञान सिंह वर्मा,जगजीवन वर्मा,धीरज गौतम,आशा देवी मौजूद रहे।