मडराक में युवक की पीट-पीटकर हत्या

अलीगढ़। मडराक थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आगरा रोड स्थित रेलवे ट्रैक के पास उसका शव पड़ा मिला। सिर व शरीर पर पर चोट के निशान थे। स्वजन ने रंजिशन व साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।

सासनीगेट थाना क्षेत्र के सराय हरनारायण रामदेव मंदिर के पीछे वरी का नगला निवासी अर्जुन यादव चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे। चाचा नीरज ने बताया कि अर्जुन मंगलवार शाम सात बजे से अर्जुन गायब था। बुधवार को उसका शव एक निर्माणाधीन कॉलोनी के पास मिला।

सूचना पर फोरेंसिक टीम व पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि युवक के सिर व हाथ पैरों में चोट के निशान हैं। मुकदमा पंजीकृत कर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button