मूलचंद धर्मशाला को हैरिटेज होटल के रूप में विकसित करने के लिए टूरिज्म विभाग को भेजा जाएगा प्रस्ताव: चेयरमैन डाक्टर आस्था अग्रवाल

पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा के द्वारा गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित 100 साल पुरानी एक मात्र मूलचंद धर्मशाला की जीर्ण-शीर्ण स्थिति में सुधार करने के संदर्भ में नगर पालिका अध्यक्ष को एक ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में कहा गया है। कि शहर मे रेलवे-स्टेशन के पास स्टेशन चौराहे के समीप स्टेशन रोड पर सिविल लाइन साउथ मे बल्लभनगर कालोनी से सटी हुई 100 साल से अधिक पुरानी मूलचंद धर्मशाला है।यह अंग्रेजों के समय की बनी हुई बिल्डिंग हैं, यह बिल्डिंग बहुत मजबूत है, यदि समय रहते इस धर्मशाला की मरम्मत कराके इसमें सुधार किया जाए एवं इस धर्मशाला को अयोध्या एवं हरिद्वार आदि स्थलों पर बनी धर्मशालाओं की तर्ज पर विकसित किया जाए, जिससे बाहर से घूमने व इलाज आदि के लिए शहर में आने वाले लोगों को कम मूल्य में रहने के लिए स्थान प्राप्त हो सके।

वर्तमान सरकार की मंशा के अनुरूप नगरपालिका के माध्यम से शहर मे जगह जगह सैल्फी पांइट और सौन्दर्यीकरण करवाया जा रहा है, इसी तर्ज पर यदि इस 100 साल पुरानी धरोहर को नगरपालिका के संरक्षण मे लेकर उसका भी कायाकल्प किया जाए तो जिले के लोग इसकी प्रशंसा करेगे ही, इसके साथ जनपद मे आने बाले सैलानी और गैर जनपद के लोग भी जिले का नाम लेगे कि जिले मे ऐसी धर्मशाला जैसी धर्मशाला कही और नही देखी,जो 5 स्टार होटलो को फेल करे हुए है।जिले में टाइगर रिजर्व एवं गोमती उद्गम स्थल होने के कारण बड़ी संख्या में सैलानियों का आना लगा रहता है।इन लोगों मे बहुत से व्यक्ति गरीब तबके के होते है जो महगे होटलो मे कमरा लेकर ठहरने का खर्च उठा पाने मे सक्षम नही होते, व कभी कभी सैलानियो को शहर के होटल भरे होने के कारण रहने के लिए स्थान भी नहीं मिल पाता है यदि स्थान मिल भी जाता है तो उसका किराया बहुत अधिक होता है।वर्तमान धर्मशाला की अनदेखी व उपेक्षा के चलते उक्त धर्मशाला मे शहर के असमाजिक तत्वो ने इसको अपना अड्डा बन लिया है, यदि नगर पालिका अध्यक्ष अपने स्तर से इस धर्मशाला की एक कमेटी घटित कर दे, ताकि वह कमेटी अपने देख रेख मे इस धर्मशाला का सुचारु रुप से संचालन, आय व्यय का हिसाब किताब रख सके इसके पदेन अध्यक्ष खुद जिला अधिकारी है, उनसे इस संबंध मे परामर्श व सहयोग भी लिया जा सकता है, जिससे जिले मे भी कहने के लिए धर्म शाला हो सकेगी, स्टेशन के करीव होने के कारण यात्रियों को विश्राम करने के लिए कम शुल्क मे एक कमरा मिल सकेगा।

जिले मे एक धरोहर के रूप मे भी इसका रखरखाव हो सकगा। ज्ञापन में मांग की गई है कि मूलचंद धर्मशाला की सरकार के माध्यम से मरम्मत कराके उसको सैलानियों को कम किराए में रहने के लिए उपलब्ध कराया जाए। जिससे जिले में आने वाले सैलानियों की संख्या में इजाफा होगा व अराजक तत्वो से भी यह मुक्त हो सके।नगर पालिका अध्यक्ष डा. आस्था अग्रवाल ने संगठन के लोगों से कहा कि उनके द्वारा मूलचंद धर्मशाला को हैरिटेज होटल के रूप में विकसित करने के लिए टूरिज्म विभाग में भेजा जाएगा। संगठन के माध्यम से आप भी शहर के विकास के लिए सहयोग व जानकारी देते रहिए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा,जिला महामंत्री मयंक जायसवाल,युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा,युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, जिला उपाध्यक्ष अमन संजोग, सर्वेश कश्यप, चेतन श्रीवास्तव,अक्षत गुप्ता, सुभाष बाबू,लवी सिंह,राजेंद्र वर्मा,अमित अवस्थी, भगवानदास वर्मा,अंकुर सिंह भदौरिया,धर्मेंद्र,सुरेंद्र,महिला जिला अध्यक्ष बिंदु सिंह, महामंत्री कविता वंशवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button