बाराबंकी। पुलिस व प्रशासन माफिया मुख्तार अंसारी के बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण में सक्रिय सदस्य रहे अफरोज खान उर्फ चुन्नू की 1 करोड़ 45 लाख रुपए की अचल संपत्ति को कुर्क करेगा।जिसके संबंध में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आदेश भी जारी कर दिए है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस द्वारा जनपद में संगठित होकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनके द्वारा अपराध से स्वयं व परिजनों के नाम अर्जित चल-अचल संपत्तियों को कुर्क किए जाने की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। जिसके क्रम में पुलिस व प्रशासन शहर कोतवाली में मुख्तार अंसारी के बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण में शामिल 12 सदस्यों में अफरोज खान उर्फ चुन्नू पुत्र फारुख खान निवासी महरुपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर की 1 करोड़ 45 लाख रुपए की अचल संपत्ति को कुर्क करेगी। जिसमें अफरोज की पत्नी के नाम लखनऊ जनपद के त्रिवेणी नगर तृतीय रूप नगर खदरा वार्ड अयोध्या दास में स्थित एक करोड़ का कीमती भूखंड व लखनऊ के इरादत नगर वार्ड कदम रसूल स्थित 45 लाख रुपए का कीमती भूखंड शामिल है। बता दें कि पुलिस व प्रशासन अब तक अफरोज खान उर्फ चुन्नू की 45 करोड रुपए की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। जिसपर 13 मुकदमे गाजीपुर जनपद में और दो मुकदमे बाराबंकी जनपद में दर्ज है। पुलिस व प्रशासन का अफरोज पर आरोप है कि वह माफिया मुख्तार अंसारी के साथ विगत 12 वर्षों से अपराधिक गतिविधियों में शामिल था।