मुकेश कुमार को बताया जा रहा हैं दूसरा शमी…

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज की थी. भारत ने इस सीरीज के लिए मुकेश कुमार को भी टीम में शामिल किया है. मुकेश का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. मुकेश भारत के लिए 3 वनडे और एक टेस्ट भी खेल चुके हैं. मुकेश का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. मुकेश भारत के लिए 3 वनडे और एक टेस्ट भी खेल चुके हैं.

अश्विन ने मुकेश की जमकर तारीफ की है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक अश्विन ने कहा, ”पहले मुझे लगता था कि मोहम्मद सिराज जूनियर शमी बनेंगे. लेकिन अब लगता है कि मुकेश कुमार बन सकते हैं. मुकेश की हाइट और बनावट उन्हीं की तरह है. इसके साथ-साथ शानदार कलाई की पोजीशन रहती है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अच्छा परफॉर्म किया था.”

मुकेश टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे. वे 3 वनडे मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं. वहीं भारत के लिए खेले 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में 4 ओवरों में 29 रन दिए थे. हालांकि वे विकेट नहीं ले पाए थे.

अगर मुकेश के घरेलू मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो वह काफी अच्छा रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 72 पारियों में 151 रन बनाए हैं. इस दौरान 6 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं. वे लिस्ट ए के 27 मैचों में 30 विकेट ले चुके हैं. मुकेश ने घरेलू टी20 मैचों में 37 विकेट झटके हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक ज्यादा मौका नहीं मिला है. लेकिन आने वाले वक्त में कमाल दिखा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button