जिले में 617 स्थानों पर निकलेगा मुहर्रम जुलूस

सिकंदरपुर व उभांव में सबसे अधिक निकलती है ताजिया

बलिया। मुस्लिम बंधुओं का मुहर्रम पर्व 17 जुलाई को है। इस दौरान जनपद के 22 थाना अंतर्गत 617 स्थानों पर मंगलवार की रात यानी आज मुहर्रम जुलूस निकाला जाएगा और बुधवार को कर्बला में दफन किया जाएगा। सुरक्षा के मध्य नजर 22 थाना अंतर्गत पुलिस और खुफिया विभाग वर्दी और सादे वेश में अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहेगी।

बता दे कि प्रतिवर्ष जिले के 22 थाना अंतर्गत 617 स्थानों पर ताजिया निकाली जाती है। पुलिस विभाग के आकड़ों पर गौर करें तो सदर कोतवाली में 18 स्थानों पर ताजिया निकाला जाती है। इसी प्रकार दुबहड़ में 19, गड़वार में 45, सुखपुरा में 12, फेफना में 32, नरहीं में 21, चितबड़ागांव में 28, बैरिया में 33, हल्दी में 23, दोकटी में 09 स्थानों पर ताजिया जुलूस निकाला जाता हैं। इसके अलावा रेवती में 05, बांसडीह में 19, बांसडीहरोड में 16, सहतवार में 17, मनियर में 20, सिकंदरपुर में 86, खेजुरी में 28, पकड़ी में 20, रसड़ा में 46, नगरा में 34, भीमपुरा में 16, उभांव में 70 स्थानों पर ताजिया जुलूस निकाला जाता हैं।

Related Articles

Back to top button