सांसदों का निलंबन पर भड़के सपा कार्यकर्ता दिया ज्ञापन

अमेठी में सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे सपाई

गौरीगंज अमेठी। जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सांसदो के निलंबन को लेकर सड़क पर उतर गए, और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एस डी एम को दिया। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिलाध्यक्ष राम उदित यादव के नेतृत्व में सपाइयों का हजूम सपा कार्यालय से निकल कलेक्ट्रेट पहुंच धरना पर बैठ गया। ज्ञापन एसडीएम आशीष सिंह को देते हुए जिला महासचिव अरशद अहमद ने सुनाते हुए कहा कि मौजूदा राजनैतिक घटनाक्रम को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया, जिसमें उन्होंने मांग की हैं कि संसद भवन में घुसे युवकों की जानकारी मांगने पर 142 सांसदो को निलम्बित कर दिया, जो देश के लोकतंत्र के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। और यह सब लोकतंत्र का हनन हैं, सरकार जनता से जुड़े मुद्दों से भाग रही हैं तथा मनमाने ढंग से संसद चला रही हैं।

देश में जघन्य अपराध, अन्याय, अत्याचार, बेरोजगारी, दवाई, सिंचाई, पढ़ाई जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चुप हैं, यह सरकार जनता की आवाज दबाने का कार्य कर रही हैं। जिससे जिले के सपा नेताओं में बड़ा ही आक्रोश हैं। धरना में डॉ रुदल यादव, तुफैल खान, डॉ सी पी यादव, आर के यादव, आनंद वर्मा, राजमोहन यादव, सोनू अंसारी, विमलेश सरोज आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button