सोनीपत । नशा मुक्ति का संदेश लेकर साई साइकिल रैली का पानीपत से होकर गोहाना पहुंचने पर गांव चिड़ाना में सांसद रमेश कौशिक ने शनिवार को स्वागत किया। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि नशा मुक्त होकर अनुकरणीय उदाहरण बनें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह अनुकरणीय मुहिम चलाई है। इस मुहिम का हिस्सा बन कर हरियाणा को नशा मुक्त बनाने योगदान दें। साइकिल रैली का होली फैमिली कॉन्वेंट स्कूल में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर नशे से दूर रहने का संदेश दिया। सांसद कौशिक ने कहा कि इस नेक कार्य में शामिल साइकिलवाहक बधाई के पात्र हैं। नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता की अलख जगाई है। करनाल से 1 सितंबर को शुरु हुई यह यात्रा 25 सितंबर को करनाल में ही संपन्न होगी। हमें नशे को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेना है।
अपने बच्चों को नशे से दूर रखना है। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि नशा मुक्ति मुहिम जन आंदोलन बनाएं। हर प्रकार के नशे से दूर रहकर अपने भविष्य निर्माण पर ध्यान दें। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने साइकिल यात्रा में खुद भी साईकिल यात्राा का हिस्सा बने। गोहाना बाईपास से उपायुक्त के नेतृत्व में अधिकारी-कर्मचारी साईकिल रैली में शामिल होकर 15 किलोमीटर तक साइकिल चलाई। प्रदेश स्तरीय साइकिल रैली में एकमात्र महिला 64 वर्षीय कमलेश राणा शामिल हैं। सेक्टर-4 रोहतक निवासी कमलेश राणा ने नशा मुक्ति के लिए 2020 से साईकिल यात्रा की शुरुआत की थी। तब से अब तक वे लगातार इस प्रकार की मुहिम का हिस्सा बनती आ रही हैं। वे 52 दिन में कश्मीर से कन्या कुमारी तक का का सफर भी तय कर चुकी हैं। इसके अलावा भी कई साइकिल यात्राओं में वे शामिल रही हैं। उनके साथ 64 वर्षीय सहदेव सिंह भी साइकिल रैली में शामिल होकर जागरूकता का संदेश दे रहे हैं।