सांसद ने कटराबल सिंह मे जाकर गरीब असहाय लोगों को वितरित किये गये कंबल

इटावा- कड़ाके की की ठंड में सांसद ने किया कंबल वितरण किये गये वार्ड कटरावल सिंह में गरीब, असहाय बूढ़े बुजुर्ग लोगो को कंबल वितरण करते हुए सांसद जितेंद्र दोहरे साथ में सपा नेता पप्पू यादव, अखिलेश प्रधान, मीडिया प्रभारी सांसद विक्की गुप्ता, हाजी गुड्डू मंसूरी , हाजी लडडन, मुन्ना मंसूरी, पिंकू यादव, अमित कठेरिया, सभासद राम अवतार दिवाकर, सभासद सचिन कठेरिया, मुन्नु चौधरी, सतीक मंसूरी, जैनुलाब्दीन, अनीश चौधरी,गौरव दिवाकर आदि मौजूद रहे
कार्यक्रम के आयोजक बंटी मंसूरी पापे मंसूरी ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया

Related Articles

Back to top button