बरेली : इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित आडियो से समर्थकों के भड़कने के बाद सांसद संतोष गंगवार ने मीरगंज में हुई जनसभा में बयानबाजी करने वालों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि किसी पर सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी करना गलत है। इससे खुद का नुकसान होगा, साथ ही पार्टी को भी नुकसानदेय साबित होगा। बोले, अगर किसी को मुझसे शिकायत है तो वह आकर मिलें। समाधान किया जाएगा।
सांसद के समर्थकों ने बीते दिनों प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के सामने नारेबाजी करते हुए महापौर डा. उमेश गौतम के प्रसारित आडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। कुर्मी समाज के कुछ लोगों ने इस पर नाराजगी भी जताई। मीरगंज में हुई सभा में सांसद ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि अगर हम पार्टी के साथियों के बारे में विपरीत बात बोलते हैं तो विपक्ष लाभ उठाता है।
जिम्मेदार पद पर बैठने वालों को ऐसा हरगिज नहीं करना चाहिए। चुनाव के समय तो ऐसी बयानबाजी बिलकुल उचित नहीं। उधर, शुक्रवार को श्यामगंज स्थित साईं मंदिर में पंडित सुशील पाठक ने महापौर के समर्थन में प्रेसवार्ता की। कहा, ब्राह्मण समाज उनके साथ है।
साजिश के तहत उन पर गलत आरोप लगाया जा रहे हैं। बोले, सांसद व महापौर मिलकर प्रत्याशी को चुनाव लड़ा रहे हैं। कुछ लोग माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उधर, दुनका में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक डा. वेद प्रकाश शर्मा के आवास पर हुई, जिसमें पार्टी के प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार को मिलकर चुनाव लड़ाने की बात कही गई। इसमें भरत शर्मा, डा. वेद प्रकाश शर्मा, तेज बहादुर गंगवार, अरविंद गंगवार, अरविंद शर्मा आदि शामिल रहे।