सांसद राजेश वर्मा ने ग्रामीणों से गौपालन की अपील करते हुए कहा कि गाय के अमृत समान दूध से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है।

बिसवां सीतापुर- सकरन इलाके के सुमरावा गांव में बेसहारा गौवंश के संरक्षण के लिए 10 बीघा जमीन पर 28 दिन के रिकार्ड समय में बनाई गई।गौशाला मे 104 गोवंश संरक्षित है। गौशाला में गौवंश को लइया,गुड,चना खिलाकर सांसद राजेश वर्मा ने गौशाला का उद्घाटन किया।

सांसद राजेश वर्मा ने ग्रामीणों से गौपालन की अपील करते हुए कहा कि गाय के अमृत समान दूध से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि गाय को पालना अत्यंत पुण्य का काम है। हमारे किसान भाई अपनी कुछ जमीन पर गौशाला में गौवंश के लिए हरा चारा उगा कर दे सकते हैं। हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए गौशाला में पुवाल,भूसा आदि जरूर दें। योगी सरकार पशुपालकों को गौशाला से लिए गए प्रति पशु पर प्रतिदिन 50 रुपये की दर से पैसे दे रही है।

पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने कहा कि हमारे धर्म शास्त्रों के अनुसार गाय में 33 कोटि देवताओं का वास होता है। गौपालन से घर में खुशहाली आती है। इस अवसर पर डॉ राजेश प्रसाद,अजीत यादव, संतलाल पटेल,छैल बिहारी,नेकराम निर्मल, देशराज यादव,गिरजेश गुप्ता,मोबीन बाबा,बबलू वर्मा,हरगोविंद वर्मा,अजय पटेल,अनिल निषाद,रजिस्टर सिंह, तेजपाल सिंह,रामेश्वर, परमेश्वर दयाल,सतीश सिंह,सफीक खां आदि के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button