बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को माफ नहीं किया है. कल यानी बुधवार को लोकसभा में दोनों के बीच जबरदस्त नोकझोंक हुई थी. इस दौरान कल्याण बनर्जी ने सिंधिया पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी. मामला बढ़ने के बाद उन्होंने (बनर्जी) अपने बयान को लेकर सिंधिया से माफी भी मांग ली लेकिन सिंधिया ने उन्हें माफ नहीं किया. सिंधिया ने कहा कि संसद की बात संसद में करें.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
दरअसल, दोनों सासंदों के बीच यह विवाद तब शुरू हुआ जब कल्याण बनर्जी लोकसभा में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में संशोधन पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कोराना महामारी के दौरान केंद्र सरकार पर असहयोग का आरोप लगाया. उनके इस आरोप पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे, जिन्होंने सभी राज्यों की मदद की.
राय ने आगे आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने क्षेत्र के माध्यम से कोविड टीकों के परिवहन में बाधा डालने की कोशिश की. सिंधिया ने राय का समर्थन करते हुए कहा कि भारत महामारी के दौरान एक विश्व बंधु के रूप में उभरा और दुनिया भर के सभी जरूरतमंद देशों की मदद की. इस पर टीएमसी सांसद बनर्जी ने सिधिंया पर पलटवार करते हुए कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं.
कल्याण बनर्जी के खिलाफ शिकायत
बनर्जी ने कहा कि सिंधिया महाराजा हैं तो क्या सब को छोटा समझते हैं? इस पर सिंधिया ने कहा कि ये व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं. मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है. अगर मेरे परिवार के बारे में गलत बोलेंगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा, कोई नहीं करेगा. बनर्जी के आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी की महिला सांसदों ने संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू से कल्याण बनर्जी के खिलाफ शिकायत की है.