निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
मलिहाबाद क्षेत्र में ऐतिहासिक मां बाराही देवी का बड़ा ही महत्वपूर्ण स्थान है। इस स्थान पर दूर दराज से मां के भग्त आते हैं। हर अमावस्या में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। मां के दरबार में जो भी श्रद्धालु ने मन्नत मानी उसकी पूरी हुई है। हर वर्ष श्रावण मास में यहां एक माह तक ओम नमः शिवाय का जप चलता है जो आज से शुरू हो गया है।
मलिहाबाद क्षेत्र के रहीमाबाद स्थित ससपन मजरे अटेर गांव में मां बाराही देवी का वर्षों पुराना मंदिर है। यहां हर माह अमावस्या में भव्य रूप से मेला लगता है। इस दिन दूर दराज से हजारों की तादात में मां के भक्त दर्शन करने को आते हैं। इस मंदिर पर आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है। कोई ना कोई हर दिन यहां भंडारा कराता है, अखंड रामायण का पाठ कराता है, ऐसे ही तमाम कार्यक्रम मां के दरबार में चलते रहते हैं। मंदिर समिति के संरक्षक रमेश सिंह चौहान बताते हैं कि मां की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहती है इसलिए यहां रोज श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रहती है। उन्होंने बताया कि श्रावण मास के पहले सोमवार से ही यहां एक माह तक ओम नमः शिवाय का जप तमाम भग्तो द्वारा किया जाता है जो आज से सुरु हो रहा है। मंदिर समिति की तरफ से ओम नमः शिवाय का जप करने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की पूर्ण रूप से व्यवस्था की जाती है। संरक्षक रमेश सिंह चौहान ने बताया कि मंदिर के चारों तरफ हरे-भरे वृक्षों से आच्छादित औषधियो से युक्त चक्रतीर्थ जल में स्नान करने से समस्त दैहिक, दैविक, भौतिक सन्तापो का समन होता है। जनश्रुतियों के अनुसार लाखों भक्त मां बाराही देवी मंदिर में प्रत्येक माह की अमावस्या को आकर अपनी-अपनी भावनाओं के अनुसार चक्र तीर्थ में स्नान एवं दर्शन करके लाभान्वित होते हैं। मां बाराही देवी समिति एवं समाजसेवी क्षेत्र वासियों द्वारा सांस्कारिक समाज के निर्माण के लिए चैत्र नवरात्रि एवं आश्विन नवरात्रि में ज्ञान यज्ञ महायज्ञों का आयोजन एवं महा भंडारे के साथ श्रावण महीने में तीस दिवसीय अखंड नाम संकीर्तन सहित उपरोक्त आयोजन लगभग एक दशक से होते चले आ रहे हैं। उसी क्रम में इस बार पुनः आज से श्रावण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से प्रारंभ होकर अखंड ओम नमः शिवाय बीस अगस्त मंगलवार तक होना सुनिश्चित है। इसके समापन के दिन भव्य रूप से भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।