कतरनिया घाट के जंगल में हाथियों के दस्तक से जंगल से सटे ग्रामीणों में बढी चिंता

मिहींपुरवा बहराइच – कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों की दस्तक से किसानो राहगीरों की चिंता बढ़ गई है। इससे पहले भी हाथियो के झुंड ने कई किसानों के फसलों को पहुंचाया था नुकसान व हाथियों के हमले में जा चुकी है जान। शुक्रवार को आम्बा मार्ग बिछिया वन बैरियर के निकट जंगली हाथियों का एक झुंड पहुच गया। झुंड सड़क पार कर दूसरी ओर जाने के फिराक में करीब एक घंटे तक सड़क किनारे चहल कदमी करते रहे। इस बीच राहगीर अपने वाहन समेत दूर खड़े होकर हाथियों के हटने का इंतजार करने लगे।इस दौरान कुछ मोटरसाइकिल सवार अपने साथियों के साथ हाथियों के करीब आते देख पैदल ही बाइक के साथ उल्टे पांव भागते दिखे, करीब एक घंटे तक सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा। सूचना पर वन कर्मियों व गजमित्रों की टीम मौके पर पहुच गई। जिनके द्वारा लोगों को सतर्क किया गया। गजमित्रों द्वारा जंगल से सटे गांव के लोगों को हाथियों के मूवमेंट को लेकर सतर्क किया गया है।
हाथियों के झुंड को देख कर इस इलाके के लोग डरे सहमें हुए हैं, लोगों को शंका है की हाथियों का झुंड न जाने किस गांव की तरफ अपना रुख कर ले, जिस कारण किसानों के खेतों का नुकसान होने के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो जाए।

Related Articles

Back to top button