एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी…

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को झुंझुनूं में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश चलाने वालों के पास एक विजन होना चाहिए, जिससे जनता के लिए विकास के कार्य किए जाएं, लेकिन मोदी सरकार के पास जनता के विकास का कोई विजन नहीं है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ अपने मित्र के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा की एक नई संस्था नहीं बनाई गई और जो है उसको भी बिगाड़कर रख दिया। अगर ऐसी सरकार होगी तो आपके भविष्य का क्या होगा।

‘झुंझुनूं से जली स्वतंत्रता की अलख’
उन्होंने कहा कि राजस्थान की मिट्टी ने देश को बहुत कुछ दिया है। यह शीशराम ओला जैसे नेता, अनगिनत शहीद सैनिकों और वीरों का प्रदेश हैं। इस धरती ने अनगिनत शहीद दिए और यहीं से स्वतंत्रता की अलख जली, इसलिए यहां की माताओं को मेरा प्रणाम। सबसे ज्यादा रिटायर सैनिक झुंझुनूं से हैं और सीमा पर तैनात सबसे ज्यादा सैनिक भी झुंझुनूं से ही हैं।

झुंझुनूं में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल’
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि झुंझुनूं भारत की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल भी है। यहां चंचल नाथ जी के टीले में कब्बाली सुनाई देती है और कमरुद्दीन जी दरगाह की दरगाह में भजन। झुंझुनूं का इतिहास शौर्य का है, जिस पर पूरे देश को गर्व है।

इससे पहले प्रियंका गांधी ने झुंझुनूं स्थित ‘इंदिरा गांधी बालिका निकेतन’ में पंडित जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी और शीशराम ओला की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

सरकार बनने पर कांग्रेस की गारंटी
इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता को दो गारंटी दी। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। इसके अलावा परिवार की मुखिया महिलाओं को सम्मान के तौर पर सालाना 10,000 रुपये मिलेगा। यह हमारी गारंटी है।

Related Articles

Back to top button