लहरपुर सीतापुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम रिहार में मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर आलोक सेवा संस्थान एवं तुलसी परिवार के संयुक्त तत्वाधान में काव्य प्रतिभा विकास समारोह एवम काव्य गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ गीतकार एवं साहित्यकार कुंवर आलोक सीतापुरी के संयोजकत्व एवं अध्यक्षता में किया गया कब गोष्ठी में जहां युवा रचनाकारों को सम्मानित किया गया वहीं एक दर्जन से अधिक कवियों कवित्रियों ने अपने काव्य पाठ कर मंत्र मुक्त कर दिया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अरुण सिंह आचार्य ने किया वरिष्ठ कवित्री बिंदु प्रभा त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती की वंदना कर काव्य गोष्ठी का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर रामकिशोर श्रीवास्तव, आचार्य अंबिका अंबुज ,मनोज मिश्रा, विजय प्रताप पांडे ,अपूर्व त्रिवेदी, अरुण शर्मा बेधड़क, राजकलानवी, दिवाकर राज, गरिमा तिवारी, महेंद्र द्विवेदी, शिवांशु सिंह सुंदरम, गीता श्रीवास्तव, पूनम राज सहित उपस्थित रचनाकारोंने अपनी रचनाओं का पाठ कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन समरसता भोज का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया