सुप्रीम कोर्ट ने सांप के काटने से होने वाली मौतों के सिलसिले में एक पहलकदमी की है इन मौतों पर रोक के लिए पॉलीवेनम (एंटीवेनम) इलाज की मांग को लेकर एक याचिका लगाई गई थी इस पर केंद्र और सभी राज्य सरकारों को देश की सर्वोच्च अदालत ने नोटिस जारी किया
सांप काटने से सालाना 58 हजार के करीब लोगों की मौत होती है इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को 4 सप्ताह का वक्त दिया है चार सप्ताह के भीतर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र और राज्य सरकारों को जवाब दाखिल करना होगा
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि देश के सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, और जिला अस्पतालों में एंटीवेनम और सर्पदंश का इलाज उपलब्ध कराया जाना चाहिए