हमीरपुर : शनिवार की देरशाम जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने लोकसभा की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता वोट कर जिले का वोट प्रतिशत बढ़ाएं।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि आगामी 20 मई को जिले के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। इस लोकसभा चुनाव में कुल 1834444 मतदाता अपने सांसद का चयन करेंगें। तीन मई को नामांकन होगें, चार को नाम निर्देशन की जांच, 6 को नाम वापसी होगी। नामांकन स्थल जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में बनाया जाएगा। इस लोकसभा क्षेत्र में कुल पांच विधानसभा हमीरपुर, राठ, महोबा, चरखारी और तिंदवारी शामिल हैं। जिनमें 991352 पुरुष, 843053 महिला व 39 थर्ड जेंडर मतदाता रजिस्टर्ड हैं। इस लोकसभा में 30608 मतदाता पहली बार मतदान करेंगें। वहीं 85 प्लस उम्र वाले 14349 मतदाता तथा 17316 दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं को घर में बैठे मतदान करने की भी सुविधा दी जाएगी। मतदान के लिए 1221 मतदान केंद्र व 1975 मतजेय स्थल बनाए गए हैं। आचार संहिता का पालन कराने के लिए 15 उड़नदस्ता, 15 स्टैटिक निगरानी टीमें, पांच वीडियो निगरानी टीम, पांच वीडियो अवलोकन टीम, पांच सहायक व्यय लेखा प्रेक्षक, पांच लेखा टीमें व पांच आदर्श आचार संहिता की टीमों का गठन किया गया। जो हर तरफ अपनी नजर रखेंगें।