प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

बाबागंज: विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन बीआरसी बाबागंज (नवाबगंज) में किया गया।बीईओ राधेश्याम वर्मा के निर्देशन में आयोजित समीक्षा बैठक में निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर से प्राप्त डाटा का विश्लेषण कर विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन तथा निर्धारित समयावधि में विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान नवीन शैक्षिक सत्र में शैक्षिक गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रभावी रणनीति, बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन व ठहराव, शिक्षण कार्य में संदर्शिकाओं के नियमित प्रयोग,निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से बच्चों के नियमित आकलन,दीक्षा एप पर उपलब्ध ऑनलाइन प्रशिक्षणों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने, विद्यालयों में नियमित शैक्षिक नवाचार किए जाने, शिक्षण कार्य में प्रिंटरिच सामग्रियों , गणित, विज्ञान किट का प्रयोग, सुनियोजित प्रयास द्वारा विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने हेतु दिशा – निर्देश प्रदान किए गए।बीईओ श्री वर्मा ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराना हमारा नैतिक दायित्व है। परिषदीय विद्यालयों के उत्तरोत्तर विकास हेतु हमारा बेसिक शिक्षा विभाग कटिबद्ध है।निर्धारित समयावधि में निपुण लक्ष्य हासिल करने के लिए शिक्षकों द्वारा सुनियोजित प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। बैठक में एआरपी सुनील कुमार, निर्मल शुक्ला सहित अरविन्द वर्मा, जीतेन्द्र शर्मा, वैभव सिंह, विनोद गिरि,निर्मल चौधरी,विनय सिंह,मो शमीम, कैलाश नाथ वर्मा,अरविन्द कौल, अवधेश गुप्ता, विपुल सिंह,मो0कदीर, सहित भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button