रोटी बैंक सोसाइटी की मासिक बैठक हुई संपन्न

अध्यक्ष रिजवान अली एवं संगठन मंत्री सुनील सक्सेना ने गरीबों की हर तरीकों अधिक से अधिक मदद करने पर दिया जोर

संरक्षक से सादी जमा ने संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की गरीबों की मदद करने पर की हौसला आफजाई

बाँदा| शेख़ सादी जमा संरक्षक रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षण में रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की अध्यक्षता में सुनील सक्सेना संगठन मंत्री रोटी बैंक सोसाइटी के संचालन में फ़रहत भाई संचालक होटल कम्फर्ट इन पीली कोठी के विशेष सहयोग से रोटी बैंक सोसाइटी की मासिक बैठक एक स्थानीय होटल में आयोजित की गई।उक्त कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने गरीबों की मदद के लिए अपने अपने सुझाव दिए।बाँदा रोटी बैंक के 2 सदस्यों को जिसमें मोहम्मद सलीम को उपाध्यक्ष पद की और श्रीमती सीमा नंदा को महिला सचिव के पद का पदभार टीम के संरक्षक शेख़ सादी जमा के द्वारा कराया गया तथा सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी और गरीबों की ज़्यादा मदद के लिए प्रेरित किया।

नौ पदाधिकारियों और सदस्यों ने आज से 100- 100 रुपए देकर हर माह संगठन के लिए देने का वादा किया तथा सभी लोगों ने मरते दम तक गरीबों की मदद करने का वादा किया।रेणुका गुप्ता ने हर बुधवार को गरीबों के लिए 20 पैकेट भोजन देने के लिए कहा।मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी,शारिक फ़ारूक़ी,हुजैफा,अर्श अहमद,रिया खान,गिरधारी लाल चौरसिया पिन्टू,प्रीती शिवहरे,तरन्नुम फ़ात्मा को संगठन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माला पहनाकर सम्मानित किया गया।उक्त बैठक में निम्न पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।मोहम्मद अज़हर महामंत्री, इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष,अख़्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी,अब्दुल मुजीब राजू मीडिया प्रभारी,तबस्सुम फ़ात्मा महिला अध्यक्ष,सद्दू अली प्रवक्ता,रेशमा खान,मोहम्मद हामिद, मोहम्मद नफ़ीस,अलीम अहमद खान गिरधारी लाल चौरासिया,आमिर खान, वीरेन्द्र कुशवाहा,मोहम्मद आफ़ताब, मोहम्मद सईद कोषाध्यक्ष, अलीमुददीन,अफसाना,रेणुका गुप्ता, शारिक फ़ारूक़ी,हुजैफा,अर्श अहमद, मोहम्मद याक़ूब,ममता देवी ग्राम मटौंध,फरज़ाना,राबिया खान, निकहत खातून,सबीहा नूरानी,नग्गो खातून, मीना खातून, अब्दुल ख़ालिक़,सद्दाम हुसैन आशु,आनंद कुमार नाग,रफ़ीक़ खान,मोहम्मद दानिश, राज गुप्ता, नसीम मंसूरी, नईम खान,नसीम खान, रिज़वान खान,आसिफ खान गोयरा, नौशाद,अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू सदस्यगण आदि।

Related Articles

Back to top button