राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मासिक बैठक संपन्न

बाबागंज: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई नवाबगंज की मासिक बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष के आवास पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ संरक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने की व संचालन संगठन मंत्री सजल मिश्रा ने किया। आज की बैठक में मुख्य रूप से मासिक बैठक विद्यालय समय के उपरांत रखी जाए जिससे दूर से आने वाले अध्यापकों को परेशानी ना हो,अध्यापक साथियों और शिक्षिका बहनों को बीएलओ ड्यूटी से कार्य मुक्त किया जाए।,सफाई कर्मियों की नियमित उपस्थिति के लिए विकासखंड अधिकारी से पत्र जारी कर आदेशित करवाया जाए कि विद्यालयों में सफाई कर्मी की नियमित उपस्थित, बीआरसी परिसर में लगा इंडिया मार्का हैण्डपम्प के मरम्मत हेतु जिम्मेदार विभाग से मिलकर दुरुस्तीकरण, संगठन विस्तार हेतु खाली पदों पर जल्द से जल्द नए लोगों कों जोड़ने की प्रक्रिया,मीटिंग में शत प्रतिशत उपस्थिति आदि शिक्षकों की समस्याओ पर विचार-विमर्श किया और उसके निराकरण के लिए कमेटी गठन पर चर्चा हुई। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द वर्मा ने पदाधिकारियों से कहा कि ब्लॉक और न्याय पंचायत की बैठकों में अवश्य प्रतिभाग करें और नीति नियम पर चलकर शिक्षक हित में संलग्न रहे। न्याय पंचायत स्तर तक संगठन का विस्तार शीघ्र कर ले साथ ही उपस्थिति पदाधिकारियों कों आश्वस्त किया कि कुछ भी हो जाये, शिक्षकों का उत्पीड़न और शोषण बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा। तत्पश्चात संरक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने कहा कि अपने ही बीच के शिक्षक साथी अपने-अपने गृह जनपद स्थानांतरण के लिए 24 सितम्बर एवं बुढ़ापे की लाठी हेतु 26 सितम्बर कों अटेवा के द्वारा पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के पेंशन क्रांति कों लेकर जिला कलेक्ट बहराइच परिसर में आयोजित प्रदर्शन / ज्ञापन के कार्यक्रम कों सफल बनाने की अपील की।इस मौके पर अनीश चौधरी, प्रदीप सिंह, दिनेश पटेल, नवनीत प्रेमी, जीतेन्द्र शर्मा, वैभव सिंह, आशीष पाण्डेय, माधवराम, विनोद गिरि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button