सिरसा। हरियाणा सरकार ने सिरसा में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस की सेवाएं बंद कर दी हैं। सरकार ने बताया कि अस्थायी रूप से इन सेवाओं को बंद किया गया है। 8 अगस्त रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस की सेवाएं बंद रहेंगी।
नायब सरकार ने बताया कि सिरसा में तनाव, दंगे और सार्वजनिक-निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की आशंका है। इस दौरान झूठी अफवाहों को फैलन और भड़काऊ सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने कह कदम उठाया है।