जौनपुर। गर्ल आइकॉन मिलान फाउंडेशन एवं सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा बीआरपी इंटर कॉलेज में 47 गर्ल आइकन को मोबाइल एवं किट प्रदान किया गया यह किशोरिया 14 से 18 वर्ष के अंतर्गत हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने करते हुए कहा कि कार्यक्रम में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित एवं पिछड़े समुदाय की ऐसी प्रतिभाशाली साहसी किशोरियों का चयन किया जाता है जो अपनी शिक्षा को आगे ले जाने में प्रतिबद्ध हो और समाज में सकारात्मक बदलाव की इच्छा रखती है संस्था द्वारा ऐसी बालिकाओं को जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है यह किशोरिया अपने समुदाय में 20 अन्य किशोरियों का समूह बनाकर उन्हें जागरूक करती है। संचालन करते हुए कोऑर्डिनेटर सुरभि श्रीवास्तव ने कहा संस्था की विजन मिशन और मूल्यों पर आधारित गहन समझ प्रदान करता है के विषय में प्रशिक्षण दिया। अध्यक्षता रंजना शुक्ला ने करते हुए कहा हक भी है और हौसला भी। प्रशिक्षण दिलाने वाले में उजमा अनुभव वंदना करुणा सीमा मुन्नी बेगम महंत जी इत्यादि लोग प्रमुख रूप से रहे । सभी किशोरियों के अभिभावक भी प्रशिक्षण में मौजूद रहे । कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष चाइल्ड वेलफेयर कमेटी संजय उपाध्याय ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।