चुनाव की मतगणना को लेकर मुख्य पर्यवेक्षक के साथ एमएलसी ने कलेक्ट्रेट में की बैठक

सोनभद्र। लोकसभा चुनाव व दुद्धी विधानसभा के उप चुनाव की मतगणना को लेकर सोमवार को एमएलसी आशुतोष सिन्हा के साथ जनपद के अन्य सपा नेताओं ने मुख्य पर्यवेक्षक जेएस लक्ष्मी के साथ बैठक की।
बताया गया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर लोकसभा चुनाव व दुद्धी विधानसभा के उपचुनाव 2024 की निष्पक्ष मतगणना कराने तथा उसमें किसी भी प्रकार की धांधली व अनियमितता ना हो जिसे लेकर मुख्य पर्यवेक्षक के साथ बैठक की गई। बैठक में निष्पक्ष रूप से मतगणना हो समाजवादी पार्टी के किसी एजेंट को परेशान ना किया जाए जिसे लेकर वार्ता हुई। बैठक में निष्पक्ष व सजग रहकर चुनाव मतगणना के दायित्वों का निर्वहन करने के लिए कहा गया। इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे,अविनाश कुशवाहा पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव श्याम बिहारी यादव संजय यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button