महोली(सीतापुर)| तहसील क्षेत्र के कुतुबनगर स्थित विद्या निकेतन संस्थान में बुधवार को महोली विधायक शशांक त्रिवेदी की अध्यक्षता में विद्यालय के 80 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। जिन्हें पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इससे पूर्व विधायक ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा में सहुलियत मिले इसके लिए भाजपा सरकार स्मार्टफोन व लैपटाप वितरित कर रही है। जिसके माध्यम से छात्रों को पढ़ाई में काफी सहुलियत मिलेगी।खासकर बेटियां आगे बढ़ रहीं हैं। बेटियों का शिक्षित होना जरूरी है क्योंकि वह दो परिवारों को रोशन करती हैं। शिक्षित युवाओं ने बदलाव कर भाजपा की सरकार बनाने में योगदान किया है। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन की जमकर तारीफ की वहीं छात्राओं के उच्च भविष्य की कामना भी की है।इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक दीपिका प्राचार्य डा० विनय मिश्रा शिक्षक लवकुश वर्मा, दिलीप कुमार, शैलेश मौर्य, सीमा शुक्ला, ब्यूटी शुक्ला, मोनी सैनी समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।