विधायक ने दी महसी पावर हाउस को मिला एक करोड़ 25 लाख की सौगात

महसी में विद्युत कटौती से जूझ रहे ग्रामीणों को विधायक सुरेश्वर सिंह ने 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर की सौगात दी हरदी व राजी चौराहा फीडर से 13 हजार उपभोक्ता संतृप्त होंगे भेड़िया प्रभावित गांवों को भी इससे बिजली समस्या से निजात मिलेगी ब्लाक क्षेत्र के 50 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को अब निर्बाध बिजली मिल सकेगी। इसके लिए महसी उपकेंद्र में 10 एमबीए का नवीन ट्रांसफार्मर लगाया गया है। रविवार को विधायक सुरेश्वर सिंह ने फीता काटकर व पूजन कर नए ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया।

महसी कस्बे में स्थापित उपकेंद्र पर 5 एमबीए के ट्रांसफार्मर से आपूर्ति की जाती थी। ओवरलोड के चलते 13 हजार उपभोक्ताओं को को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता था। इससे निजात के लिए ग्रामीणों ने विधायक से समस्या के निस्तारण की मांग की। उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर के लिया विधायक ने शासन को पत्र भेजा। रविवार को लोकार्पण पूजन अर्चन व फीता काटकर लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि अब लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। फीडर ओवरलोड नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कछार के भेड़िया प्रभावित गांवों में भी ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति की समस्या नहीं होगी। विधायक ने उपभोक्ताओं से समय से बिजली बिल के भुगतान की अपील की। इस मौके पर भाजयुमो जिला संयोजक अरुणेंद्र सिंह अंकित, योगेश्वर सिंह, राम निवास जायसवाल, मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, राम कुमार बाजपेई, विनीत जायसवाल अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता समेत अन्य मौजूद रहे।

लोगों को अब बिजली कटौती से दो चार नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए उपकेंद्र पर 10 एम बी ए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। रविवार को विधायक सुरेश्वर सिंह क्षमता संवर्धन कार्यक्रम में फीता काटकर ट्रांसफार्मर के संचालन की शुरुवात की।
महसी उपकेंद्र से के गांवों को बिजली आपूर्ति की जा जाती है।

Related Articles

Back to top button