नीतीश कुमार के मुख्यमंत्रित्व काल में मिथिलांचल परिक्षेत्र का समग्र विकास- मंत्री संजय झा

मधुबनी । जिला के बेनीपट्टी प्रखंड के अड़ेर में रविवार को मखाना उद्योग केन्द्र की उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राज्य सरकार के दो मंत्री ने मंच साझा किया।

अवसर पर जदयू व राजद कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों की खासे भीड़ जुटा।कार्यक्रम को संबोधित करते उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि मधुबनी सहित बिहार के हर जिला को क्रमशः उद्योग से जोड़ा जाएगा।

उपभोक्ता का बिहार अब उत्पादकता का बिहार बनेगा। बिहार को विशेष राज्य की दर्जा मिलना जरूरी है।मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि आनेवाले समय मे बिहार व मिथिलांचल उद्योग धंधा के माध्यम से अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते जल संसाधन मंत्री संजय झा ने महागठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समग्र आर्थिक विकास व उपादेयता की चर्चा किया।

मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्रित्व काल में मिथिलांचल परिक्षेत्र का समग्र विकास हो रहा। वर्तमान सरकार द्वारा बिहार के अन्य जगहों सहित मिथिलांचल परिक्षेत्र का सार्वभौमिक विकास हो रहा है। मिथिलांचल की मखाना व मधुबनी पेंटिंग दुनिया में पहचान बढ़ा रही है। मिथिला के ग्रामीण क्षेत्र में अपने घर में मखाना लघु उद्योग खोलकर लोगों का आर्थिक उपार्जन चल रहा है।मखाना उत्पादन से रोजगार उत्पन्न कर साहसिक व ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है। मखाना उद्योग से यहां के लोगो को रोजगार मिल रहा है। मिथिलांचल में बहुआयामी विकास हुई है।

Related Articles

Back to top button