मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मांगे आशा नौटियाल के लिए वोट 

गुप्तकाशी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार आशा नौटियाल के समर्थन में विभिन्न गांवों का दौरा कर वोट मांगे।

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गुप्तकाशी,नारायण कोटी,फाटा जामु सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों से सम्पर्क किया। इस दौरान सौरभ बहुगुणा ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत की ओर से भगवान केदारनाथ की तुलना साधारण से पत्थर से करके हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी केवल यात्रा डायवर्जन करने का रोना रो रहे हैं जबकि हकीकत इससे अलग है।

उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को केदारनाथ धाम आना होगा तो वह अन्य लोगों के इशारों पर दूसरे स्थलों की ओर क्यों जाएगा। विपक्ष इसको बेवजह तुल देने की कोशिश कर रहा है। स्थानीय लोगों ने कभी भी विपक्ष की बातों को गंभीरता से नहीं लिया है। उपचुनाव में भी यहां की जनता भाजपा उम्मीदवार को जीत के लिए मतदान करेगी।

Related Articles

Back to top button