उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने किया बड़ा दावा

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को अजीबोगरीब दावा किया है. उनका कहना है कि हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे. उन्होंने यह बात बलिया जिले के चितबड़ागांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है. इससे पहले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद स्वामी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लक्ष्मण जी का वंशज बताया था.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को चितबड़ागांव क्षेत्र के वासुदेवा गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन किया. इसी दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने हनुमान जी को लेकर ये विचित्र दावा किया है. उन्होंने कहा कि गांव में बुजुर्ग आज भी छोटे बच्चों के झगड़ा करते समय बोलते हैं कि भर बानर हैं.

‘जब लक्ष्मण जी को अहिरावण पाताल पुरी में ले गया…,’
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने दावा है कि हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे. उन्होंने कहा, ‘जब राम लक्ष्मण जी को अहिरावण पाताल पुरी में ले गया था, तब पाताल पुरी से उन्हें निकालने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ी. अगर निकालने की हिम्मत पड़ी तो वे राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान जी ही थे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘गांव में बुजुर्ग आज भी छोटे बच्चों के झगड़ा करते समय बोलते हैं कि भर बानर हैं. हनुमान जी का रहलन बानर.’

मनमोहन सिंह को लक्ष्मण जी का वंशज- शंकराचार्य
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती उत्तराखंड की ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य हैं. उन्होंने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मरणोपरांत बड़ा दावा करते हुए कहा कि वह भगवान राम के अनुज लक्ष्मण के वंशज थे. वो ये बात खुद मनमोहन सिंह को बताई थी जब वो देश के प्रधानमंत्री पद पर थे. उन्होंने कहा कि जब राम सेतु के विषय में उनसे मिलना हुआ था वो इसका प्रमाण निकाल कर ले गए, जिसे सुनकर वह आश्चर्यचकित भी हुए.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को सितंबर 2022 में उत्तराखंड की ज्योतिष पीठ का शंकराचार्य बनाया गया था. वो जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य थे. उनका जन्म 15 अगस्त, 1969 को प्रतापगढ़ में हुआ था. हालांकि, वह धर्म के अलावा राजनीति पर भी खुलकर अपने विचार रखते हैं.

Related Articles

Back to top button