परिवहन मंत्री ने ददरी मेले की तैयारियों का लिया जायजा

चेयरमैन के साथ देखी पूरी व्यवस्था

बलिया। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह ने सोमवार की शाम ददरी मेला की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान नगर पालिका परिषद के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल के साथ मंत्री ने पूरे मेले का भ्रमण कर तैयारियों की स्थिति को देखा और आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री ने मेले में आने वाले लोगों की समुचित व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर स्नान की तैयारियों के बारे में भी जाना और आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि स्नान में होने वाली भीड़ को देखते हुए हर स्तर पर तैयारी होनी चाहिए। लोगों की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। कहा इसमें थोडी सी भी लापरवाही अक्षम्य होगी।

इस दौरान मंत्री ने मेले में आए व्यापारियों से वार्ता कर उनसे सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। कई व्यापारियों ने कुछ आवश्यक सुझाव दिए। जिसे तत्काल दूर कराने के आश्वासन दिए। मंत्री ने कहा कि नगर पालिका के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता के विशेष प्रयास से इस बार मेला काफी बेहतर लगने जा रहा है। इसमें चेयरमैन के अथक प्रयास से इस बार मेले में लोगों को कई नई चीजों को देखने को मिलेगा। इस बार मेला पिछले वर्षों की अपेक्षा और भी भव्य होगा। मेले में आने वाले व्यापारियों व लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि होगी। इस मौके पर भाजपा के अरुण सिंह बंटू, संतोष सिंह, कमलेश सिंह, बब्बन सिंह रघुवंशी, आदर्श सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button