प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने दीवानपुरवा का किया भ्रमण

शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस

बहराइच । प्रदेश के मा. मंत्री मत्स्य/जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज निषाद, भाजपा पदाधिकारी रणविजय सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, देवेन्द्र मिश्रा व अन्य पाटी पदाधिकारियों तथा अधिकारियों के साथ तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम रायपुर के मजरा दीवानपुरवा पहुंचकर हिंसक वन्य जीव के हमले में मृतक 6 वर्षीय आयांश पुत्र सजन पासवान के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार, शासन व प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हिंसक वन्यजीवों के हमलों को लेकर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी चिन्तित हैं तथा स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं। डॉ. निषाद ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर वन्य राज्य मंत्री ने बुधवार को प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण भी किया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी विभाग अपनी ओर हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्हें आशा है कि शीघ्र ही सभी हिंसक जीव शीघ्र ही पकड़ लिये जायेंगे। प्रभारी मंत्री ने अपील की कि सभी ग्रामवासी भी अपने स्तर पर सर्तकता बनाये रखें तथा घर के बाहर कदापि न सोये। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि इस सर्च आपरेशन में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, सीओ महसी रूपेन्द्र गौड़, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ जितेन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी महसी हेमन्त यादव, एसडीओ वन नानपारा अशोक कुमार व अन्य अधिकारी, भाजपा व निषाद पार्टी के पदाधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button