जिले भर में चला स्वच्छता अभियान।
गौरीगंज अमेठी। 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 14 से 22 जनवरी 2024 तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश व जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं इस क्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा रविवार को जनपद अयोध्या से विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसके क्रम में रविवार को जनपद अमेठी में पूरे जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट परिसर से विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया, वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जनपद के सभी ग्राम पंचायत, प्रमुख बाजारों, मंदिरों, स्कूलों, कार्यालयों आदि सभी जगह पर आज विशेष सफाई अभियान चला कर साफ सफाई की गई। तिलोई विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने तहसील तिलोई में स्थित हनुमान गढ़ी व अहोरवा भवानी में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया एवं जन सामान्य के साथ साफ सफाई की इस अभियान में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तिलोई कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना तथा सिंहपुर ब्लाक प्रमुख अंकित पासी , जिला पंचायत सदस्य कौशलेंद्र सिंह बंटी , प्रधान संघ अध्यक्ष नवीन कुमार श्रीवास्तव उर्फ सोनू सहित तमाम जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। इसी कड़ी जिले के सभी कार्यालयों में अधिकारियों एवं ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों, सफाई कर्मचारी एवं जन सामान्य के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।