हमीरपुर : मुख्यालय के चौरा देवी मंदिर परिसर में उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह रहे। जिन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और उपस्थित लोगों को भाजपा सरकार की नीतियों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर स्वयं के द्वारा तैयार की गई राममंदिर की पेटिंग शिक्षिका गरिमा सिंह ने जलशक्ति मंत्री को भेंट की।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी गरीबों को पक्का मकान देने का काम किया है। शौचालय बनवाए गए और माताओं को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर बांटे गए। भाजपा ने वह कर दिया जो किसी सरकार ने नही किया। इसलिए मोदी और योगी को कभी नही छोड़ना। मोदी और योगी जैसा देश में कोई नहीं है। पहले मंत्रियों और मुख्यमंत्री की सूची जाने पर नौकरी मिलती थी अब बिना रिश्वत और पहुंच के नौकरी मिल रही है। इस दौरान जलशक्ति मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जलशक्ति मंत्री ने विभिन्न विभागों के स्टालों का भी अवलोकन किया। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद, सदर क्षेत्र से विधायक डा. मनोज प्रजापति, राठ क्षेत्र से विधायक मनीषा अनुरागी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, चेयरमैन कुलदीप निषाद, जिलाधिकारी राहुल पांडेय, एडीएम अरुण कुमार मिश्रा, एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ, डीपीआरओ जितेंद्र मिश्रा, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीआइओएस कमलेश कुमार ओझा मौजूद रहे। संचालन जीके द्विवेदी ने किया।
गरिमा ने भेंट की अपने हाथों से बनाई राममंदिर की पेटिंग
इस मौके पर सिकरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका गरिमा सिंह के द्वारा राममंदिर की तैयार की गई पेटिंग जलशक्ति मंत्री को दी गई। जो उन्हें खूब पसंद आई। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों से और भी कुछ जानकारी ली और फिर चले गए।