नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि वह तेजपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान वहां के छात्रों से बातचीत करेंगे। सिंह ने एक्स पर लिखा, “आज, 31 दिसंबर को मैं तेजपुर, असम में रहूंगा। तेजपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान वहां के छात्रों से बातचीत करूंगा।”
रक्षा मंत्री के अलावा, गजराज कोर के कोर कमांडर और कई नागरिक और सैन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। विश्वविद्यालय के अनुसार, उनके 21वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर, कुल 783 छात्रों को स्नातकोत्तर (पीजी) की डिग्री, 428 को स्नातक (यूजी) की डिग्री, पांच पीजी डिप्लोमा और 100 से अधिक शोधकर्ताओं को पीएचडी की डिग्री से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा माध्यमों के 23 विद्यार्थियों को भी डिग्री प्रदान की जाएगी।