विकासखंड अमेठी अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं
मिशन शक्ति के अंतर्गत जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अमेठी। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन/जनपद प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान ग्राम दरपीपुर में नंदघर एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा ग्राम त्रिलोकपुर में गौशाला व पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया एवं ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया एवं जन समस्याएं सुनी। सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री ने दरपीपुर में नंदघर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करने के साथ ही 06 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्रासन कराया तत्पश्चात हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर ग्रामीणों को दी जा रही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली एवं संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए। तदोपरांत गो आश्रय स्थल त्रिलोकपुर का निरीक्षण कर गोवंशों को दी जा रही सुविधाओं का स्थलीय सत्यापन किया एवं गौ पूजन कर गोवंशों को गुड़ व केला खिलाया।
गौशाला में प्रभारी मंत्री ने गोवंशों के सापेक्ष निर्धारित मात्रा में हरा चारा, भूसा, पशुआहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने सहभागिता योजना अंतर्गत कुपोषित बच्चों के परिवारों को दुधारू गाय दी। ग्राम त्रिलोकपुर में पाइप पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया तथा मौजूद ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली।
चौपाल के दौरान प्रभारी मंत्री ने उपस्थित लोगों से शौचालय, पेंशन, राशन, आवास, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, हैंडपंप रिबोर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, विद्युत कनेक्शन की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सभी पात्र लोगों को उपरोक्त योजनाओं का लाभ मिला है।
चौपाल के दौरान प्रभारी मंत्री ने मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी दुर्गा देवी पत्नी जयप्रकाश के घर पहुंचकर सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने दुर्गा देवी से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा रामप्रसाद मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी, लाभार्थीगण व जनसामान्य मौजूद रहे।