(ग्राम प्रधान ने बताया की ग्राम पंचायत में कुल 15 इंडियामार्का हैंडपंप जिसमें से तीन का हुआ रिबोर कुछ नलों का हुआ मरम्मत )
(हैंड पंप रिबोर के नाम निकल गए 1,19, 056रूपए और मजदूरी के 25,7,22 रूपये । मरम्मत के पर 31,000 रूपये फिर भी 8 नल खराब)
रामपुर मथुरा सीतापुर– विकास खंड रामपुर मथुरा में इंडिया मार्का हैंडपंप मरम्मत व रिबोर के नाम पर लाखों का घोटाला चल रहा है जिसमें ग्राम पंचायत तुलसीपुर खरिका व सधुवापुर की खबर पूर्व में प्रकाशित भी हुई है। लेकिन एक नया खुलासा ग्राम पंचायत बाकर नगर का हुआ है जिसमें प्रधान व सचिव की मिली भगत से नल मरम्मत के नाम 15/1/24 को हैंड पंप रिबोर के नाम पर 14,912 रुपए 7,416 रुपए 29,824 तथा 14,832 रुपए तथा 52 हजार 72 रुपए तथा मजदूरी के नाम पर 25,722 रूपये तथा मरम्मत के नाम 29 /10 /23 को 31 हजार रुपए निकाले गए। मस्जिद के पास निवासी याकूब ने बताया की यह नल डेढ़ वर्ष पहले खराब हुआ था जिसकी मरम्मत हुई थी रिबोर नहीं हुआ है वही सामुदायिक शौचालय मस्जिद के पास भी नल रिबोर नहीं हुआ है खराब पड़ा है । दूसरी मस्जिद के पास इसराइल ने बताया की 6 माह पूर्व वार्सल डोलची डाली गई थी फिर भी पानी नहीं आ रहा है वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम देवी तथा निर्मला सहायक ने बताया की आंगनवाड़ी बिल्डिंग के पास काफी दिनों से नल खराब पड़ा है वही रामदुलारे ने बताया कि मेरे दरवाजे पर लगा नल 3 वर्ष से खराब पड़ा है रामसनेही ने बताया मेरे दरवाजे पर नल एक वर्ष से खराब पड़ा है नंदा के दरवाजे पर लगा नल 6 माह पूर्व बनाया गया था जिसमें चार पाईप ही डाले गए बाकी पाइप मिस्त्री निकाल ले गया पानी नहीं आता है। वही हरगोविंद ,अमर सिंह, काशीराम ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व मेरे दरवाजे पर नल रिबोर हुआ था लेकिन रिबोर होने से अब तक उसमें पानी नहीं निकला और पांच पाइप ही डाले गए थे खराब पड़ा है। वही मंसाराम ने बताया कि मेरे दरवाजे पर नल 8 महीना से खराब पड़ा है। जब इस संबंध में प्रधान भगवानदीन के मोबाइल नंबर से बात की गई तो बताया कि तीन इंडिया मार्का हैंडपंप रिबोर कराया है दो मस्जिद के पास एक रोड के किनारे हरगोविंद के घर के पास… अब प्रश्न यह उठता है कि ग्राम पंचायत में कुल 15 नल तीन नल रिबोर कराए गए लेकिन ग्रामीणों के अनुसार एक ही नल रिबोर हुआ वह भी पानी नहीं दे रहा है और 15 नलों में से 8 नल खराब पड़े हुए हैं….? आखिर कौन से नल मरम्मत कराए गए जांच का विषय!
जब इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार से बात की गई तो बताया जांच करववाकर कार्यवाही की जाएगी।