विदेश भेजने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी

फतेहाबाद। विदेश भेजने के नाम पर गांव नहला के एक युवक से लाखों की ठगी होने का समाचार है। पीड़ित ने भूना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और एसपी को शिकायत दी। इसके बाद सोमवार को भूना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव नहला निवासी रमन कुमार ने बताया कि उसकी उकलाना के गांव फरीदपुर निवासी प्रदीप पुत्र कृष्ण के साथ जान पहचान थी। प्रदीप ने उसे जर्मन भेजने की बात कही और उससे 3 लाख 63 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद प्रदीप ने उसे जर्मन की बजाय अजरबैजान भेज दिया। इसके बाद उसने प्रदीप से बात की तो उसका फोन बंद आ रहा था। इसके बाद वह बड़ी मुश्किल से अपने खर्च पर वापस घर लौटा। यहां आकर जब उसने प्रदीप से अपना पासपोर्ट व रुपये वापस मांगे तो उसने एक लाख रुपये वापस कर दिए जबकि 2 लाख 63 हजार रुपये अभी भी उसकी तरफ बकाया है। रमन ने बताया कि इस मामने में भूना पुलिस को शिकायत दी। जांचकर्ता एएसआई रामपाल ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। उसने कहा कि वह न तो उसका पासपोर्ट दिलवा सकता है और न ही पैसेे। रमन ने आरोप लगाया कि एएसआई रामपाल ने आरोपित से साज-बाज कर लिया है। रमन का कहना है कि प्रदीप का वीजा लगा हुआ है और वह यहां से भागने की फिराक में है। इस पर उसने इस बारे एसपी फतेहाबाद को शिकायत दी। जिसके बाद अब भूना पुलिस ने आरोपित प्रदीप के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button