निष्पक्ष प्रतिदिन /बीकेटी, लखनऊ
वृक्षारोपण दिवस पर तथा वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए तथा पर्यावरण संतुलन कायम रखने के लिए शनिवार को इटौंजा क्षेत्र में थाना परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा तथा विद्यालय प्रांगणों तथा विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने-अपने विद्यालयों के परिसर में आम जामुन अमरूद के वृक्ष लगाए।इस अवसर पर ग्राम पंचायत मलूकपुर के प्रधान केतकी देवी, इंदारा गांव की प्रधान कोमल गुप्ता, महिंगवा गांव की प्रधान पुष्पा रावत, परसहिया गांव के प्रधान अनिल कुमार मिश्र तथा अन्य पंचायत के प्रधानों ने भी वृक्षारोपण किया।खंड विकास अधिकारी पूजा पांडे ने बताया कि तराई क्षेत्र वाली ग्राम पंचायतों को छोड़कर बाकी सभी ग्राम पंचायतों में 2 लाख 37 हजार 635 पौधे लगाए गए है। इसी क्रम में नगर पंचायत इटौंजा के अध्यक्ष अवधेश अवस्थी, नगर पंचायत महोना तथा ग्रामीणों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदेव तिवारी ने कहा कि वृक्ष लगाना उतना भी महत्वपूर्ण नहीं है जितना उसकी देखभाल करना अनिवार्य है । तभी हमारा पर्यावरण हरा भरा बन सकेगा और मानव का जीवन सुरक्षित रह सकेगा। डिप्टी रेंजर मुबारक अली ने बताया कि इटौंजा क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर महामाया डिग्री कॉलेज तथा पंचायत की जमीनों पर अब तक 1 लाख 60 हजार 115 वृक्ष लगाए जा चुके हैं।वहीं बीकेटी क्षेत्र में उद्यान विभाग द्वारा 1लाख 53 हजार, कृषि विभाग द्वारा 26 हजार पौधे रोपे गए।