लाखों की लागत से बनी घटिया व मानक विहीन इंटरलॉकिंग सड़क चंद माह में ही लगी उखड़ने

-ईओ ने कहा जांच करवाकर की जाएगी कर्रवाई

लखनऊ- नगर पंचायत बीकेटी के हाजीपुर गांव में नगर पंचायत द्वारा चंद महीने पहले शत्रुघन के घर से गांव के बाहर तक बनाई गयी लाखों रुपये की लागत से इंटरलाकिंग सड़क की टाइल्स उखड़ने लगी। इंटरलाकिंग सड़क बनाने में नियम व गुणवत्ता को ताक पर रखकर कराया गया निर्माण कार्य एक महीने में ही उखड़ना शुरु हो गया है। जिससे घटिया इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण के कार्य की पोल खुल गई है। ताज्जुब की बात तो यह है कि इस निर्माण कार्य को नगर पंचायत का जेई हरी झंडी दे चुका है।

निर्माण कार्य घटिया होने से समय – समय पर मोहल्लेवासी अपनी आवाज बुलंद करते रहे है।और अफसरों तक शिकायत पहुंचाई गई। लेकिन नगर पंचायत के अफसरों की मिलीभगत होने से कोई कार्रवाई हो सकी। जिससे दबंग ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता को ताक पर रखकर घटिया निर्माण कार्य करा दिया गया। चंद माह में ही इंटरलॉकिंग जगह – जगह उखड़ चुकी है। जिसका खामियाजा मोहल्लेवासियों का भुगतना पड़ रहा है। जेई द्वारा निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखते हुए हरी झंडी दी जा चुकी है । उधर मामले में ईओ संध्या मिश्रा का कहना है नोटिस भेजी जाएगी।अगर निर्माण कार्य घटिया पाया गया तो ठेकेदार के साथ – साथ जेई के खिलाफ भी कार्रवाई होगी ।

Related Articles

Back to top button