माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन, दुनिया भर में बैंकिंग, विमान और कंप्‍यूटर सर्विस बाधित

नई दिल्‍ली। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आने से दुनियाभर में एयरलाइंस की उड़ानों, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग सहित कई कार्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर इसका व्‍यापक असर पड़ा है। भारत समेत दुनिया के अधिकांश एयरपोर्ट पर चेक-इन और टिकट बुकिंग में परेशानी आ रही है। दिल्‍ली-मुंबई सहित विश्‍व के अधिकांश शहरों में फ्लाइट्स लेट हैं, जबकि कई उड़ानों को कैंसिल किया जा रहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने का असर पूरी दुनिया में हुआ है। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है। सर्वर ठप होने के बाद यूके का स्काई न्यूज ऑफ एयर हुआ है, जबकि स्‍टॉक एक्‍स्‍चेंज भी प्रभावित हुआ है। दुनियाभर में एयरलाइंस के सर्वर में खराबी आने से भारत समेत कई देशों में विमान सेवाएं प्रभावित हुई है। इस बीच भारत सरकार ने माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

भारत में अधिकांश एयरलाइन कंपनियों इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर, एयर इंडिया, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट सर्विस इस तकनीकी समस्या से प्रभावित हुई है। दिल्‍ली सहित अन्‍य एयरपोर्ट पर लोग सर्विसेज नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं। वहीं, हैदराबाद और बेंगलुरु में ज्यादातर कॉर्पोरेट कंपनीज में वायरस अटैक की बात कही जा रही है। हैदराबाद में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अगले दो घंटे तक अपने सिस्टम को ऑफ करने को कहा है। एयर इंडिया एयरयलाइंस ने कहा कि हमारा डिजिटल सिस्टम प्रभावित हुआ है।

माइक्रोसॉफ्ट समस्या पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि अभी तक एयरलाइंस बंद करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। हैदराबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के लिए इंडिगो स्टाफ ने हाथ से लिखे बोर्डिंग पास का इस्‍तेमाल शुरू किया है। दिल्ली एयरपोर्ट में 35 तो मुंबई एयरपोर्ट में फ्लाइट्स 40 मिनट लेट चल रही है। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्‍क्‍त आने की वजह से कंप्‍यूटर सिस्टम ब्लू स्क्रीन में आने के बाद रीस्टार्ट हो रहे हैं। भारत समेत दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट के उपयोगकर्ताओं ने सेवाओं में बड़े पैमाने पर व्यवधान की सूचना दी है।

Related Articles

Back to top button