देवरिया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के प्रस्तावित माह जुलाई 2024 तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर अरविन्द कुमार वैश्य के निर्देश पर सभी विकास खंडों में पशुपालन विभाग ने माइक्रोप्लान तैयार किया है। इसी आदेश के क्रम में पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने बताया कि विकास खंड बैतालपुर के ग्राम उसरा बाजार, तिवई, कोईलगड़हा, जंगल ईमिलिहां, छितही बाजार, भगवानपुर चौबे, बलटिकरा, उधोपुर, सुरचक एवं करौंदी में सूअरबाड़ो के आसपास दवा छिड़काव करने तथा साफ-सफाई व संवेदीकरण हेतु विशेष अभियान पशुपालन विभाग द्वारा चलाया जाएगा।