ग्राम पंचायत हरिपालपुर, गढ़ी में बिना कार्य के ही हाजिरी लगाई जा रही मनरेगा श्रमिक हाजिरी
मछरेहटा ,सीतापुर। मनरेगा कार्य को जिम्मेदारों लापरवाही के चलते जनपद के लगभग विकास खण्डों में श्रमिक हाजिरी घोटाला किये जा रहे है,जिसमे अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक की मिलीभगत से घोटाले किये जा रहे है, विकास खंड ऐलिया परसेंडी सकरन हरगांव खैराबाद आदि ब्लाकों में जमकर ग्राम पंचायतों में फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है, यहाँ तक की विकास खण्ड परसेंडी के रोजगार सेवकों के द्वारा रात में श्रमिक हाजिरी लगा कर श्रमिक हाज़िरी घोटाला किये जा रहे है।बताते चले कि
ग्राम पंचायत कैहमारा वजीरपुर में चल रहे कार्य खेल मैदान के निर्माण कार्य में कई माह से काम बंद चल रहा है लेकिन फर्जी हाजिरी लगातार लगाई जा रही है, फर्जी हाजिरी के साथ साथ ठेकेदारों द्वारा मानकविहीन कार्य भी कराया जा रहा है, खेल मैदान में लगाई गई इंटरलॉकिंग पूरी लग भी नही पाई हैं दूसरी तरफ उखड़ने लगी है, इंटरलॉकिंग के साइड में लगने वाला पट्टा भी मानकों को दरकिनार कर लगाया गया है आधे ज्यादा पट्टा उखड़ के तहस नहस हो गया है, जिम्मेदार धृतराष्ट्र बने हुए है, ये सारा कृत्य जिम्मेदारों की मिलिभगत से किया रहा है।
ग्राम पंचायत गुराईपुर में चल रहे कार्य हरिनाम के मकान से शिवसागर के खेत तक सर्वऋतु संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य में फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है, इस कार्य में चार मास्टर रोल पर लगभग 40 श्रमिको की हाजिरी लगाई और ऑनलाइन अपलोड डाटा में छेड़ छाड़ कर पुरानी फोटो को अपलोड किया जा रहा है, जबकि काम कई दिनों से बंद चल रहा है।
ग्राम पंचायत पगरोई में चल रहे कार्य प्रमोद के खेत से बाबू के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य पर चार मास्टर रोल पर 40 श्रमिको की हाजिरी लगाई जा रही है, लेकिन प्रतिदिन कार्य सिर्फ 10 के आस पास ही श्रमिक करते है, ऑनलाइन अपलोड डाटा में चन्द श्रमिक ही कार्य करते दिखाई पड़ रहे है, जबकि श्रमिक ने बताया भी था की आज सात लोग है कल 11 लोग काम कर रहे थे, प्रतिदिन इसके आस पास ही आते है किसी दिन एक दो बढ़ भी जाते है और किसी दिन इससे भी कम हो जाते है। वही दूसरी तरफ प्रकाश में आये प्रकरणों पर अगर गौर किया जाए तो विकास खण्ड मछरेहटा में वर्षो पूर्व हो चुके कार्य पर श्रमिक हाजिरी दर्ज की जा रही है। ग्राम पंचायत गढ़ी में गोधन के खेत से लेखपाल के खेत तक चकमार्ग पटाई कार्य में तीन मास्टर रोल पर 22 श्रमिको हाजिरी चल रही है और मौके पर एक भी श्रमिक कार्य करता हुआ नहीं पाया गया, दूसरे चल रहे कार्य महादेव स्थान से बृजकिशोर के मकान तक चकमार्ग के निर्माण पर चार मास्टर रोल पर 31 श्रमिको की दर्ज की गई लेकिन मार्ग बनाया नही गया है जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने ने बताया की मार्ग सब बरसात में बह गया है। जबकि ग्रामीणों का कहना है की यह मार्ग एक साल पहले बनाया गया था, अगर प्रधान का कहना माना जाए तो कार्य बरसात से पहले पूरा हो गया था जब कार्य बरसात से पहले पूरा हो गया तो फिर अब हाजिरी लगाने की क्या जरूरत पड़ गई।
उधर विकास मछरेहटा की ही ग्राम पंचायत हरपालपुर में चल रहे चार कार्य ग्राम हरपालपुर में खेल मैदान,ग्राम हरिपालपुर में अमृत वाटिका निर्माण कार्य, महादेव के खेत से लाला पांडे के खेत तक चकमार्ग निर्माण कार्य व हवेली तालाब के जीर्णोधार कार्य में जमकर घोटाला किया जा रहा है, इन सभी कार्य पर कुल मिलाकर 9 मास्टर रोलों पर 56 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की गई है लेकिन मौके पर एक भी कार्य पर कोई श्रमिक कार्य करता हुआ नहीं पाया गया है, वही महादेव के खेत से लाला पांडे के खेत तक चक मार्ग पर अभी तक कोई कार्य ही नही कराया गया है। अब ऐसे में सवाल यह होता की जब काम ही नहीं हो रहा है तो फिर आखिर हाजिरी क्यों दर्ज की जा रही है।
क्या बोले तकनीकी सहायक विजय प्रकाश से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया की काम हो चुके है लेकिन हाजिरी पूरी नहीं हो पाई थी और बीच में सर्वर भी दिक्कत कर रहा था। लेकिन हाजिरी लगाई जा रही है क्योंकि हाजिरी पूरी करनी है।