मनरेगा कार्य चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट

सीतापुर- जनपद में मनरेगा कार्य जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है, विकास खण्ड बेहटा की ग्राम पंचायत पिपरिया में गुरुदीप के खेत से दिलीप के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य व मोतीलाल के खेत से राजाबाबू के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य दोनो कार्यो पर फर्जी 73 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की जा रही है, ग्राम पंचायत मुंडिला में देवीशरण के खेत से बनवारी के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य पर 33 श्रमिक व ग्राम पंचायत सुरेपारा में सोहन के खेत से नांबियार के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य पर 36 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की जा रही है, उक्त ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन हाजिरी में पुरानी फ़ोटो की फ़ोटो अपलोड कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, विकास खंड में जिस तरह पुरानी फ़ोटो अपलोड कर हाजिरी दर्ज की जा रही है उससे यह स्थिति तो साफ है या तो विकास खण्ड पर बैठे जिम्मेदार अपने संरक्षण में फर्जीवाड़ा करवा रहे है या फिर उनके द्वारा सरकार के जारी दिशा निर्देश मायने नही रखते है

जानकारी प्राप्त हुई है जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
सुधांशु कुमार

Related Articles

Back to top button