प्रतिभा सम्मान समारोह मे मेधावी छात्र एवं छात्रों का हुआ सम्मान

बाँदा। कबीर नगर, स्थित कबीर भवन कार्यालय में कोरी समाज सेवा समिति द्वारा समाज के मेधावी छात्र एवं छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह कल्लूराम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। आज मुख्य अतिथि के रूप मे डा. संतराम वर्मा कल्पना चाइल्ड हॉस्पिटल और विशिष्ट अतिथि के रूप मे नरैनी विधायिका ओममणि वर्मा, पूर्व सूचना निदेशक शिवप्रसाद भारती , खण्ड विकास अधिकारी रामकुमार, स्टेनो बाबू पवन वर्मा, श्यामबाबू पाल, इंस्पेक्टर राजाभईया, कानूनगो नत्थू प्रसाद कबीर, शैलेंद्र सिंह विजिलेंस विभाग और सभासद कैलाश अनुरागी रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के हाथो संत कबीर साहब के चित्र पर पुष्पांजलि और उनकी स्तुति कर हुई। संचालनकर्ता समिति उपाध्यक्ष हृदयेश कुमार वर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा और समिति के कार्यों और योगदान को बताया तथा मंचासीन सभी अतिथियों से आए हुए मेधावी बच्चों और उनके अभिभावकों का मार्गदर्शन करने का निवेदन किया।

इस प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु कुल 35 मेधावी बच्चों का नाम आए थे। जिनमें से चार अनुपस्थित रहे अतः 31 बच्चों का मंचासीन अतिथियों के हाथों एक स्कूल बैग,कॉपी, पेन और चमचमाती ट्रॉफी के साथ समिति का प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया और उनको उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर उनका मार्गदर्शन किया । सभी बच्चों ने यह सम्मान पाकर खुशी जताई।

अंत में अध्यक्ष कल्लूराम जी ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया तथा आए हुए मेधावी बच्चों को अच्छी और उच्च गुणवत्ता की शिक्षा लेकर एक शानदार व्यक्तित्व वाला इंसान बनने तथा जीवन मे आगे बढ़ने की नसीहत दी।
इस कार्यक्रम में चुनुबाद कबीर, मन्नू लाल, बृजेश कुमार ,सचिन प्रताप रामलाल कबीर, कमलेश कुमार, पुष्पेश कुमार वर्मा, मुनींद्र कुमार, राममिलन कबीर, सचिन प्रताप,सर्वेश कुमार, अनिल कुमार वर्मा,हरिशंकर कबीर, श्रीगोपाल, अभिषेक कुमार,राजेश कुमार भारती, शिवनारायण, संतोष कुमार,रामदीन, इत्यादि समाज के एक सैकड़ा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button